
AUS vs ENG Test: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, बने 100 विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज़ गेंदबाज़...
Australia vs England 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज 2025/26 का पहला टेस्ट खेला जा रहा है।जिसमें टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन इंग्लिश टॉप ऑर्डर को कंगारू टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने शुरुआत से ही हिलाकर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपने दोनों मुख्य तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की चोट के कारण बड़ी चिंता में था। ऐसे में टीम की अगुआई की ज़िम्मेदारी स्टार्क पर थी और उन्होंने बूखबी निभाया है।
एशेज इतिहास में बेहद बड़ा रिकॉर्ड:
पहले दिन स्टार्क ने ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट, तीनों को पवेलियन भेज दिया। ये तीनों विकेट उन्होंने लंच से पहले सिर्फ अपनी लाइन-लेंथ और रफ्तार के दम पर हासिल किए। लंच के बाद उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को और दबाव में डाल दिया। इन विकेटों के साथ मिचेल स्टार्क ने एशेज इतिहास में एक बेहद बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वो एशेज में 100 विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज़ गेंदबाज़ बने।
दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा:
मिचेल स्टार्क ने एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 44.9 की स्ट्राइक रेट के साथ हासिल की है, जो एशेज इतिहास में किसी भी गेंदबाज़ की सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट है। उन्होंने इस मामले में दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को भी पीछे छोड़ दिया, जिनकी एशेज स्ट्राइक रेट 46.3 रही है।
100 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट-आर्म गेंदबाज़:
स्टार्क ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। इस मामले में अगले नंबर पर हैं मिचेल जॉनसन, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 87 विकेट लिए थे। स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में शामिल हो चुके हैं जो एशेज में एक दशक से भी ज़्यादा समय तक लगातार असरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
नया अध्याय भी स्टार्क के नाम:
उनकी रफ्तार, उछाल और नई-पुरानी गेंद से स्विंग कराने की क्षमता उन्हें किसी भी पिच पर घातक बना देती है। पर्थ टेस्ट की पहली ही सेशन में स्टार्क ने जिस तरह इंग्लैंड को डगमगाया है, उससे एक बात साफ है कि एशेज का यह नया अध्याय भी स्टार्क के नाम लिखा जा सकता है।
Publisher: INH 24x7
