
Ind vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा संकट! दक्षिण अफ्रीका के दो स्टार खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती...
India vs South Africa 2nd Test: गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले मेहमान टीम के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पहले टेस्ट में मैच जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी साइमन हार्मर और मार्को यानसेन को सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई बड़ा बयान नहीं आया है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कोलकाता टेस्ट के हीरो हुए बाहर :
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर 15 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट जीत दर्ज की थी।
इस जीत में हार्मर और यानसेन दोनों ने अहम भूमिका निभाई थी।साइमन हार्मर ने मैच में कुल 8 विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था।मार्को यानसेन ने भी पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर निर्णायक योगदान दिया था। इन दोनों के दमदार प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई, लेकिन अब इनका अस्पताल पहुंचना टीम के लिए बड़ा झटका है।
कैसे लगी खिलाड़ियों को चोट:
रिपोर्ट्स के अनुसार साइमन हार्मर को कंधे में चोट की समस्या बताई जा रही है। मार्को यानसेन हल्के वायरल फ्लू (निगल) से जूझ रहे हैं। दोनों को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया—यही वह अस्पताल है जहां पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल का भी इलाज हुआ था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों की चोट कितनी गंभीर है और क्या वे 22 नवंबर से शुरू होने वाले गुवाहाटी टेस्ट में खेल सकेंगे या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें:
हार्मर जैसे प्रभावशाली स्पिनर का बाहर होना SA टीम के लिए बड़ा झटका होगा। भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ हार्मर की अनुपस्थिति मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन को कमजोर कर सकती है। दूसरी ओर, यानसेन की ऑलराउंड क्षमता भी टीम के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों खिलाड़ियों का फिट न होना SA की जीत की उम्मीदों पर बड़ा असर डाल सकता है।
टीम इंडिया के लिए सुनहरा मौका:
भारत पहले टेस्ट की हार के बाद सीरीज में वापसी करने के लिए बेताब है। दक्षिण अफ्रीका के दो मैच विनर खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया को बढ़त मिल सकती है। अगर हार्मर और यानसेन गुवाहाटी टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो भारत के लिए सीरीज 1-1 से बराबर करने का बड़ा मौका बन सकता है।
Publisher: INH 24x7
