MP SET Registration: MP SET के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका कल, उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई, यह है डिटेल

MP SET 2025: टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर से शुरू कर दिए है। जो की कल यानि की  20 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है वे  www.mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन में सुधार के लिए 30 अक्टूबर 2025 से 22 नवंबर 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अगर आप एप्लीकेशन करने में चूक जाते हैं। तो तब 21 से 28 नवंबर तक 3000 हजार लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते है।  साथ ही 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक द्वितीय चरण में 25 हजार लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकेगा। 
 

 

जानें योग्यता 

उम्मीदवार जो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक हैं, जहां 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इस फार्म के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। 

आवेदन शुल्क 

GENERAL -  500 रुपये 
ST, SC, OTHER - 250 रुपये 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा। तो वही परिक्षा 11 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

कैसे करें अप्लाई

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब एसईटी के सामने लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जानकारी पढ़ लें।
  • अब मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूरा कर लें।
  • अंत में निर्धारित फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Publisher: INH 24x7