IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया में गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को हुई वापसी...

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए टीम जैसे ही नेट्स पर उतरी, कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी ने सभी को चौंका दिया। गिल न सिर्फ प्रैक्टिस से दूर रहे, बल्कि सूत्रों के अनुसार वह गुवाहाटी जाने वाली टीम के साथ भी ट्रैवल नहीं करेंगे। ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट से बाहर होने की आशंका है। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान गिल को गर्दन में चोट लगी थी।

पंत फिर संभालेंगे कप्तानी:

इसके बाद वह लगभग पूरा मैच मैदान से बाहर रहे और दूसरी पारी में तो टीम के साथ ड्रेसिंग रूम तक में नहीं दिखे। नतीजा, कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर आ गई। टीम सूत्रों ने बताया है कि अगर गिल उपलब्ध नहीं होते हैं, तो पंत एक बार फिर कप्तानी संभालेंगे। भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है और दूसरे टेस्ट में हार मतलब सीरीज हाथ से निकलना। ऐसे में पंत पर दोगुनी जिम्मेदारी होगी, एक आक्रामक बल्लेबाज की और दूसरी कप्तान की।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी फोकस:

मंगलवार को इधर भारतीय टीम ने अपनी ट्रेनिंग रूटीन जारी रखा है। नेट्स पर आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर जमकर पसीना बहाते नजर आए। वहीं युवा खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट की विशेष फोकस कर रही है, ताकि जब जरूरत पड़े तो उनके पास विकल्प तुरंत मौजूद रहें।

इस खिलाड़ी पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा:

वहीं दूसरी ओर यह सवाल उठ रहे हैं कि अगर गिल दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह पर बल्लेबाजी के लिए नंबर 3 पर कौन उतरेगा। इस रेस में साई सुदर्शन सबसे आगे हैं और उन पर टीम मैनेजमेंट भी भरोसा जताता रही है। दूसरी ओर ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को तेज गेंदबाजी के लिए पहले टेस्ट से पहले रिलीज किया गया था, उन्हें भी फिर से टीम में सपोर्ट स्टाफ बुला सकता है।

गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका:

गिल न होना बेशक भारत के लिए बड़ा झटका है। लेकिन उनके फिटनेस को लेकर अभी तक कोई साफ तस्वीर सामने नहीं आई है। भारत को दक्षिण अफ्रीका जैसी चैंपियन टीम के खिलाफ वापसी करने के लिए एक मजबूत संयोजन की जरूरत होगी, और उस प्लान के लिए गिल एक बड़ा हिस्सा थे। फिलहाल तो संकेत उनके उपलब्ध न होने के हैं। लेकिन फैंस यह जानने के इंतजार में हैं कि क्या गिल गुवाहाटी  टेस्ट से पहले कोई चमत्कारिक रिकवरी कर पाएंगे या नहीं।

Publisher: INH 24x7