
ind vs sa: कोलकाता की पिच रैंक टर्नर नहीं, बल्कि बल्लेबाजों को धैर्य से खेलने की थी जरूरत: सुनील गावसकर
ind vs sa kolkata pitch: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता हुए मैच में भारत को 30 रन से हार के बाद ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर बहस और भी तेज हो गई है। दरअसल इस पिच को रैंक टर्नर बताकर फैंस और कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस पर सवाल उठाए थे। लेकिन कोच गौतम गंभीर का खुलकर समर्थन करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने एक अलग राय रखी है। गावस्कर का कहना है कि यह पिच टर्नर या खतरनाक नहीं थी, बल्कि बल्लेबाजों को धैर्य से खेलने की जरूरत थी। उन्होंने साफ कहा कि 124 रन का लक्ष्य भारत की बल्लेबाजी स्तर के मुताबिक आसानी से पीछा किया जा सकता था।
कोलकाता की पिच रैंक टर्नर नहीं थी: गावस्कर
मिडिया से बातचीत में गावस्कर ने आगे कहा कि, 'इस पिच पर आपको पांच दिन के टेस्ट जैसी बल्लेबाजी करनी थी, और नाही ये कोई खतरनाक घूमती पिच थी। न कि तीन डॉट होने पर T20 की तरह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश। भारत को इस बैटिंग लाइन-अप के साथ इसे कम से कम पांच विकेट हाथ में रखकर जीतना था।' दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि, जितना बताया जा रहा है, पिच उतनी टर्न नहीं कर रही थी। गावस्कर ने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि पिच बहुत घूम रही थी, लेकिन आप हार्मर की गेंदें देखिए। वह सीधा भी डाल रहे थे और बीच-बीच में हल्का टर्न मिल रहा था। हार्मर ने मैच में 8 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने बेहतरीन मिक्स-अप किया और वही भारत के बल्लेबाज नहीं समझ पाए।
जानबूझकर ऐसी पिच की मांग:
गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा कि, जानबूझकर टीम ने ऐसी पिच की मांग की थी जिससे खिलाड़ी टर्न खेलना सीख सकें। उन्होंने कहा था कि बिल्कुल 123 रन इस विकेट पर बन सकते थे, हमने जो मांगा था, वही पिच मिली। जब आप अच्छा नहीं खेलते, तो नतीजा ऐसा ही होता है। बस सिर झुकाकर आपको डिफेंस के साथ खेलने की जरूरत थी।
गावस्कर ने किया गंभीर का समर्थन:
गंभीर की बात का जोरदार समर्थन करते हुए गावस्कर ने कहा कि यहां पिच में कुछ भी गलत नहीं था। मैं पूरी तरह गंभीर से सहमत हूं। थोड़ा बहुत टर्न तीसरे दिन आया, जो टेस्ट मैच में आम बात है। महाराज, जडेजा या अक्षर में से कितने की गेंदें तेज घूमीं? क्योंकि टीम 124 जैसे छोटे लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाई। वहीं गावस्कर का यह बयान भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर एक बड़ा सवाल खड़ा किया है।
Publisher: INH 24x7
