टेस्ट कप्तान शुभमन को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज: दूसरे टेस्ट में खेलने पर अभी सस्पेंस, इन दावेदारों को मिल सकता है मौका...

Shubman gill health update: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दौरान अचानक गर्दन में दर्द होने की वजह से अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां से उन्हें अब डिस्चार्ज मिल गया है। दरअसल कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गर्दन में नेक स्पैज़्म हुआ था, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में उनके खेलने पर बड़ा सवाल बना हुआ है। टीम इंडिया सोमवार को कोलकाता में अभ्यास करेगी लेकिन गिल इस सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम बुधवार को गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी मगर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार गर्दन की चोट से रिकवर हो रहे खिलाड़ियों को कॉमर्शियल फ्लाइट से यात्रा नहीं करनी चाहिए।

गिल के खेलने पर अभी सस्पेंस: 

ऐसे में गिल का टीम के साथ उड़ान भर पाना बेहद कठिन नजर आता है। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद साफ कहा, 'गिल अभी भी असेसमेंट में हैं। फिजियो और मेडिकल टीम उनकी स्थिति का दोबारा मूल्यांकन करेगी।' गिल के न होने से भारत को कोलकाता टेस्ट की चौथी पारी में बड़ा झटका लगा और टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट होकर 124 के छोटे से लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। गंभीर ने हार के बाद कहा, 'हम जानते थे कि हम एक बल्लेबाज़ कम हैं।  शुभमन नहीं थे, ऊपर से दो विकेट लंच से पहले ही गिर गए। अगर एक 50 रन की पार्टनरशिप भी बन जाती, तो मैच हमारे हाथ में था।'

इन दावेदारों को मिलेगा मौका:

गिल के बाहर होने पर दो नाम सबसे आगे हैं- साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल। सुदर्शन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 87 और 39 रन बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका A के खिलाफ हालिया चार पारियों में उनका टॉप स्कोर 32 रहा। पडिक्कल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज़ में एक-एक टेस्ट खेला है। साउथ अफ्रीका A के खिलाफ उन्होंने तीन बार सिंगल डिजिट में आउट होकर 24 रन की पारी खेली। अगर सिर्फ एक बदलाव होता है और इनमें से कोई एक बल्लेबाज़ आता है, तो भारत की प्लेइंग XI में सात लेफ्ट-हैंडर्स होंगे, जो अपने आप में एक अनोखी स्थिति है। कोलकाता में भारत ने पहली बार 6 लेफ्टी बल्लेबाज़ खिलाए थे, और साउथ अफ्रीका के ऑफस्पिनर्स साइमन हार्मर और एडेन मार्कराम ने उनमें से सात विकेट चटकाए।

टीम मैनेजमेंट की बढ़ी चिंता:

गिल इसी साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गर्दन में दर्द और खिंचाव के कारण एक टेस्ट मिस कर चुके हैं। आईपीएल 2025 से लेकर अब तक वे लगातार सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उनका वर्कलोड लंबे समय से चर्चा में रहा है, और इस चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी है।

Publisher: INH 24x7