
अंतिम चरण में पहुंचा अमेरिका-भारत का बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौता, ट्रंप बोले- 'आगे चलकर कम किए जाएंगे अमेरिकी टैरिफ'
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौता अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसका संकेत देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, एक ऐसे सौदे की तैयार हो रही है जो सभी पक्षों के लिए अभी लाभकारी साबित होने वाली है। ट्रंप ने यह जानकारी भारत के नए राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में दी हैं इस बीच उन्होंने कहा कि, आगे चलकर अमेरिकी टैरिफ कम किए जा सकते हैं।
द्विपक्षीय तनाव का प्रमुख कारण खत्म:
ट्रंप ने कहा भारत पर उच्च टैरिफ का कारण रूस से कच्चे तेल की खरीद रही। हाल में भारत ने रूस से तेल की खरीद में कमी की है। इस लिए टैरिफ कम करमो पर विचार किया जा रहा है। द्विपक्षीय तनाव का प्रमुख कारण खत्म हो गया है। उधर भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी स्वीकार किया है कि वार्ताएं सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं, हालांकि कई संवेदनशील और जटिल मुद्दों के समाधान में समय लग रहा है। मार्च 2025 से अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं।
टैरिफ को लेकर डील के काफी निकट:
पीयूष गोयल ने कहा वार्ता का पहला चरण 2025 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। दोनों देशों का उद्देश्य मौजूदा 191अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। राहत की बात यह है कि भारत और अमेरिका अब टैरिफ को लेकर डील के काफी निकट पहुंच गए हैं। यह समझौता शुल्क संरचना, बाजार पहुंच, निवेश प्रवाह और रणनीतिक व्यापार को नया संतुलन दे सकता है।
Publisher: INH 24x7
