उत्तर कोरिया ने दागी परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल, जापान-साउथ कोरिया में अलर्ट जारी, मचा हड़कंप...

North Korea Ballistic Missile:  उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक परमाणु हथियारों से लैस शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल दागकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ा दिया है। जापान और दक्षिण कोरिया, दोनों ने मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के बाहर समुद्र में जाकर गिरी, जिससे किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। जापान सरकार ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई मिसाइल बैलिस्टिक मिसाइल हो सकती है। जापान कोस्ट गार्ड ने बताया कि यह मिसाइल समुद्र में गिरी और फिलहाल किसी जहाज या आबादी को नुकसान नहीं पहुंचा। जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने कहा कि, “मिसाइल हमारे EEZ क्षेत्र से बाहर गिरी है, लेकिन स्थिति पर हमारी एजेंसियां लगातार नजर रखे हुए हैं।”

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका और जापान को दी जानकारी:

दक्षिण कोरिया की सेना ने भी लॉन्च की पुष्टि करते हुए बताया कि मिसाइल उत्तर कोरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके से दागी गई और लगभग 700 किलोमीटर तक उड़ान भरी। सियोल ने कहा कि उसने इस घटना की जानकारी अमेरिका और जापान के साथ तुरंत साझा की। वहीं जापान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल ने लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय की।

उत्तर कोरिया का बढ़ रहा है मिसाइल परीक्षण:

यह लॉन्च उसी समय हुआ जब उत्तर कोरिया हाल के महीनों में अपने मिसाइल परीक्षणों को तेज कर चुका है। 28 अक्टूबर को उसने परमाणु-सक्षम समुद्र से दागी जाने वाली क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया था। यह परीक्षण उस समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के दौरे पर थे। इससे एक सप्ताह पहले भी उत्तर कोरिया ने कई शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं और बढ़ गई थीं।

ट्रंप और किम जोंग-उन की मुलाकात पर अटकलें तेज:

यह मिसाइल लॉन्च अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इंडो-पैसिफिक यात्रा के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा किया था।
ट्रंप ने संकेत दिया था कि वे उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात के लिए तैयार हैं और इसके लिए प्रतिबंधों में ढील या यात्रा बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि यह बैठक अभी तय नहीं हुई, लेकिन दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच संभावित शिखर वार्ता मार्च 2026 के बाद हो सकती है।

सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चेतावनी:

उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों ने एक बार फिर पूर्वी एशिया की सुरक्षा स्थिति को अस्थिर कर दिया है। जापान और दक्षिण कोरिया के लिए यह लॉन्च क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चेतावनी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की संयुक्त रणनीति उत्तर कोरिया के भविष्य के कदमों को काफी हद तक प्रभावित करेगी।

Publisher: INH 24x7