केंटकी में भीषण विमान हादसा: UPS कार्गो प्लेन टेकऑफ के 20 सेकंड बाद क्रैश, 7 की मौत, वायु अलर्ट जारी...

Kentucky plane crash: अमेरिका के केंटकी राज्य में मंगलवार देर शाम बड़ा हवाई हादसा हुआ। लुइसविले मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SDF) से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद UPS कार्गो फ्लाइट 2976 क्रैश होकर आग के गोले में बदल गई। विमान टेकऑफ के महज 20 सेकंड बाद, रनवे से करीब 1.2 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भीषण धमाका और आग का तांडव:

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद 50 मीटर तक ऊंची आग की लपटें उठीं। बोइंग 767-300 विमान में करीब 2.45 लाख गैलन जेट फ्यूल मौजूद था, जिसने पूरे इलाके को धुएं और आग से ढक दिया। आग इतनी तेज थी कि धुएं का गुबार 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

 7 की मौत, कई गंभीर अस्पतालों में भर्ती:

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को यूनिवर्सिटी ऑफ लुइसविले हॉस्पिटल और नॉर्टन ऑडुबोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय निवासी जेनिफर हॉल ने बताया “ऐसा लगा जैसे आसमान फट गया हो।”

 FAA और NTSB ने शुरू की जांच:

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, विमान ने शाम 5:07 बजे टेकऑफ किया और 5:08 बजे ही रडार से सिग्नल गायब हो गया। NTSB की 18 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह जांच स्थल पर पहुंच चुकी है। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 30 दिनों में जारी की जाएगी।

आपातकालीन अलर्ट सैकड़ों उड़ानें रद्द:

लुइसविले मेट्रो इमरजेंसी सर्विसेज ने 8 किलोमीटर के दायरे में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ आदेश जारी किया है। सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि I-264 हाईवे का 5 किमी हिस्सा सील कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता में जेट फ्यूल के कण पाए जाने के बाद एयर क्वालिटी अलर्ट जारी किया गया है।

फायरफाइटर्स की तैनाती और एयरपोर्ट बंद:

हादसे के बाद 120 फायरफाइटर्स, 45 एम्बुलेंस और 3 हेलिकॉप्टर मौके पर भेजे गए। एयरपोर्ट को पूरी रात के लिए बंद कर दिया गया है। बुधवार की 200 से अधिक यात्री उड़ानें रद्द, जबकि UPS की 70 कार्गो फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि SDF एयरपोर्ट से यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन ऐप चेक करें।

UPS 767 फ्लीट की इमरजेंसी जांच शुरू:

FAA ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे UPS बोइंग 767 बेड़े की इमरजेंसी इंस्पेक्शन का आदेश जारी किया है। जांच पूरी होने तक सभी समान मॉडल के विमान ग्राउंडेड रह सकते हैं। 

Publisher: INH 24x7