
365 दिन में ट्रायल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट इतने दिन रहते है बंद, जानें कैसा रहता है शेड्यूल
Know when the court is closed : अक्सर अपने देखा होगा की हर संस्थान में वर्कर्स को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी मिलती है। फिर चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी। हालांकि कई संस्थानों में ये छुट्टी दो दिन की भी रहती है। लेकिन क्या जानते है कि कोर्ट में किस दिन और कितने दिन की छुट्टी रहती है। अक्सर लोगों के मन में ये ख्याल आता है ? तो चलिए आपको बताते है कि हफ्ते में कोर्ट कितने दिन बंद रहता है। फिर चाहे वो ट्रायल कोर्ट हो, हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट..
कब-कब होती है कोर्ट की छुट्टी?
सभी कोर्ट में समर वेकेशन के अलावा, कोर्ट दशहरा और दिवाली के मौके पर अवकाश रहता है। इतना ही नहीं दिसंबर के आखिर के दो हफ्ते भी कोर्ट बंद रहता है। बता दें कि छुट्टियों का यह शेड्यूल आज के समय का नहीं है, बल्कि इसे ब्रिटिश शासन के समय बनाया गया था. यह शेड्यूल आज भी फॉलो किया जा रहा है.
हाईकोर्ट में कितनी छुट्टियां?
हाईकोर्ट में साल के 365 दिन में 210 दिन कामकाज होता है. हाई कोर्ट अपनी एनुअल लीव का कैलेंडर खुद बना सकते हैं. इसका मतलब यह है कि उनकी छुट्टियां कब-कब और किस दिन होगी यह हर साल बदलता रहता है.
जिला अदालत में मिलती है कितनी लीव?
सेशन कोर्ट या ट्रायल कोर्ट की बात करें, तो वहां साल के 365 दिन में से 245 दिन कामकाज होता है. स्थानीय छुट्टियों के मुताबिक कैलेंडर तय होता है. गैजेटेड और सैटर्डे-संडे की छुट्टियों के अलावा सभी दिन काम होता है.
सुप्रीम कोर्ट में कितनी छुट्टियां?
सुप्रीम कोर्ट में साल में 193 दिन काम होता है. कोर्ट के कैलेंडर पर नजर डालें, तो पूरे साल में मोटे तौर पर 3 बार छुट्टियां होती हैं. सबसे बड़ी छुट्टी समर वेकेशन होती है. ये मई के आखिर से जुलाई के पहले हफ्ते तक यानी कुल 7 हफ्ते की होती है. ऐसा नहीं है कि समर वैकेशन के दौरान सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह बंद हो जाता है. जब समर वेकेशन होता है, तो वेकेशन बेंच काम देखती है. समर वेकेशन शुरू होने से पहले ही CJI रोस्टर बना देते हैं. मामलों की सुनवाई के लिए बेंच बना दी जाती है.
Publisher: INH 24x7
