सितंबर 2025 में बैंकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित, जानिए छुट्टियों की पूरी जानकारी

सितंबर 2025 बैंकिंग कार्यों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण महीना है, क्योंकि इस महीने देशभर के बैंकों में करीब 15 दिन अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में ओणम, करमा पूजा, ईद-ए-मिलाद, महालया और नवरात्र जैसे प्रमुख त्योहार शामिल हैं। 

इसके साथ ही हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सभी छुट्टियां पूरे देश में लागू हों। कई अवकाश राज्य विशेष या क्षेत्रीय त्योहारों पर आधारित होते हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य की छुट्टियों की सूची जरूर चेक करें।

इन अवकाशों के दौरान बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन, चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट जैसी सेवाएं बाधित रहेंगी। हालांकि, ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ATM, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहेंगी। 

Publisher: INH 24x7