होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आचार्य सोमेंद्र की चादरपोशी समारोह में शामिल होने योगी आदित्यनाथ आए राजस्थान बोले  आचार्य धर्मेंद्र ने राममंदिर आंदोलन को तेजी दी

आचार्य सोमेंद्र की चादरपोशी समारोह में शामिल होने योगी आदित्यनाथ आए राजस्थान बोले  आचार्य धर्मेंद्र ने राममंदिर आंदोलन को तेजी दी

RAJASTHAN : योगी आदित्यनाथ और सांसद बाबा बालक नाथ लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सुबह 10.40 बजे जयपुर जिले के कस्बे विराटनगर के पंच खंड हनुमान मंदिर (भीम डूंगरी) के पास हेलिपेड पर उतरे। यहां से पंच खंड हनुमान मंदिर पहुंचे। सुबह साढ़े 11 बजे वे विराटगर से निकल गए। उन्होंने 15 मिनट सभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ आचार्य सोमेंद्र की चादरपोशी समारोह में शामिल होने राजस्थान आए हैं, अपने भाषण में योगी बोले आचार्य धर्मेंद्र ने राममंदिर आंदोलन को तेजी दी, जब देश का विभाजन हुआ तो संतों की ओर से किए गए विरोध में इस पीठ की बड़ी भूमिका रही। संत कर्म करते हैं, फल की चिंता नहीं करते। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया है। समर्थ गुरु रामदास की परंपरा को जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने आगे बढ़ाया था, उसी तरह आचार्य सोमेंद्र अब आचार्य धर्मेंद्र की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। योगी ने कहा- महात्मा रामचन्द्र वीर महाराज के पुत्र आचार्य धर्मेंद्र विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में रहे हैं। उनका पूरा जीवन हिंदी, हिंदुत्व और हिंदुस्थान के उत्कर्ष के लिए समर्पित रहा। आचार्य का जन्म 9 जनवरी 1942 को गुजरात के मालवाड़ा में हुआ।

कार्यक्रम की व्यवस्था ASP स्तर के अधिकारियों ने संभाली। कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद, अलवर सांसद बालकनाथ, अलवर-रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, विराटनगर के पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, देवीसिंह, रानी रत्नाकुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि व संतों ने हिस्सा लिया।

 


संबंधित समाचार