होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Gautam Gambhir: क्या टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटेंगे गौतम गंभीर? BCCI ने अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप...

Gautam Gambhir: क्या टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटेंगे गौतम गंभीर? BCCI ने अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप...

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अटकलें तेज थीं। दावा किया जा रहा था कि टेस्ट क्रिकेट में खराब नतीजों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गंभीर की जगह नए कोच की तलाश में है और इस रोल के लिए वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया गया है। हालांकि अब इन सभी चर्चाओं पर खुद BCCI ने पूरी तरह विराम लगा दिया है।

टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन बना विवाद की वजह:

गौतम गंभीर के कोच रहते हुए भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन हाल के महीनों में सवालों के घेरे में रहा है। भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा इस हार के कारण टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 0-2 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इन नतीजों के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि बोर्ड टेस्ट टीम के कोचिंग स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकता है।

VVS लक्ष्मण से संपर्क की खबरें, बोर्ड ने किया खंडन:

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI ने टेस्ट टीम के लिए नए कोच के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं और VVS लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत भी हुई है। लेकिन BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा “गौतम गंभीर को हटाने या नया हेड कोच नियुक्त करने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। बोर्ड इस तरह के किसी भी फैसले पर विचार नहीं कर रहा।”

BCCI सचिव का भी साफ संदेश:

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी स्पष्ट किया कि कोचिंग सेटअप में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने इन रिपोर्ट्स को निराधार और कल्पना पर आधारित बताया और कहा कि बोर्ड का फोकस फिलहाल आगे की क्रिकेट योजनाओं पर है। अब T20 वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया का पूरा ध्यान फिलहाल भारतीय टीम का पूरा ध्यान T20 क्रिकेट पर केंद्रित है। 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी है। यह पहला T20 वर्ल्ड कप होगा जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा नहीं लेंगे। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप-A में भारत के साथ पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और अमेरिका शामिल हैं।

युवा टीम से बड़ी उम्मीदें:

भारतीय युवा टीम ने हाल के महीनों में T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, और लगातार जीत दर्ज की हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह टीम वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर दबाव में कैसा प्रदर्शन करती है, जबकि गौतम गंभीर का कोच के रूप में सफर जारी रहेगा। गौतम गंभीर को हटाए जाने की खबरें फिलहाल सिर्फ अफवाह साबित हुई हैं। BCCI ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गंभीर को पूरा समर्थन हासिल है और बोर्ड किसी भी तरह के बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है।


संबंधित समाचार