होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Air Hostess Scarf: एयर होस्टेज गले में क्यों पहनती है स्कार्फ, जानिए 

Air Hostess Scarf: एयर होस्टेज गले में क्यों पहनती है स्कार्फ, जानिए 

Air Hostess Scarf : आपने कई बार हवाई यात्रा तो की ही होगी। हवाई यात्रा के दौरान आपने देखा होगा की यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्लेन में एयर होस्टेज होती है। एयर होस्टेज एक अलग ही यूनिफॉर्म में रहती है, उनके गले में एक स्कार्फ जरूर होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा की एयर होस्टेज गले में स्कार्फ क्यों पहनती है? आइए आपको बताते है। 

हवाई यात्रा के दौरान एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म का सबसे आकर्षक हिस्सा उनके गले में बंधा स्कार्फ होता है। जो देखने में स्टाइलिश लगता है, लेकिन असल में इसका इस्तेमाल केवल सुंदरता तक सीमित नहीं है। यह छोटा-सा स्कार्फ प्लेन के अंदर कई महत्वपूर्ण काम करता है। 

ठंडी हवा से बचाव 

एयरक्राफ्ट के केबिन का तापमान आमतौर पर कम रखा जाता है। फ्लाइट अटेंडेंट को लगातार केबिन में आगे-पीछे आना-जाना पड़ता है। ऐसे में स्कार्फ गर्दन और गले को ठंडी हवा से बचाकर सर्दी-जुकाम से सुरक्षा प्रदान करता है।

स्वच्छता और सुरक्षा 

फ्लाइट अटेंडेंट रोजाना सैकड़ों यात्रियों के संपर्क में रहते हैं। यदि कोई यात्री खांस रहा हो, खाने की तीखी गंध हो या हल्का धुआं महसूस हो, तो स्कार्फ को तुरंत नाक और मुंह पर रखकर खुद को सुरक्षित किया जा सकता है।

इमरजेंसी में उपयोगी

किसी आपात स्थिति जैसे आग या धुएं के दौरान स्कार्फ अस्थायी फिल्टर का काम करता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है। जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल घायल यात्री के लिए पट्टी या सहारे के रूप में भी किया जा सकता है।

यूनिफॉर्म की सुरक्षा

खाने-पीने की सेवा के दौरान गिरने या छींटे पड़ने की संभावना रहती है। स्कार्फ यूनिफॉर्म के गर्दन वाले हिस्से को दाग-धब्बों से बचाने में मदद करता है।

ब्रांड पहचान का हिस्सा

एयरलाइंस अपने स्कार्फ के रंग, डिज़ाइन और पैटर्न के जरिए अपनी ब्रांड पहचान को मजबूत करती हैं। इससे यात्रियों को केबिन क्रू को आसानी से पहचानने में मदद मिलती है। इसके अलावा एयरलाइंस के लिए केबिन क्रू का प्रोफेशनल और अनुशासित दिखना बेहद जरूरी होता है। स्कार्फ न केवल यूनिफॉर्म को पूरा करता है, बल्कि सुंदरता, शालीनता का भी प्रतीक होता है। इसलिए एयर होस्टेस का स्कार्फ केवल स्टाइल का हिस्सा नहीं, बल्कि सुरक्षा, सुविधा और पहचान से जुड़ा एक अहम अंग है।


संबंधित समाचार