होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP LS Election 2024 : दूसरे चरण का कब होगा मतदान, कितने वोटर करेंगे भाग्य का फैसला,पढ़ें पूरी जानकारी

MP LS Election 2024 : दूसरे चरण का कब होगा मतदान, कितने वोटर करेंगे भाग्य का फैसला,पढ़ें पूरी जानकारी

भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान के संबंध में प्रेसवार्ता की। अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में मप्र में 26 अप्रैल को 6 संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद के 12,828 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सभी मतदान दल रवाना हो चुके हैं।

जानें कितने है मतदाता

दूसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 है। दिव्यांग मतदाता 1 लाख 18 हजार 167 और 85+ के मतदाता 64,703 हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 13,230 एवं 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 3,29,317 है। गर्मी को देखते हुए पेयजल, छाया और दवाइयों के साथ ही हेल्प डेस्क की व्यवस्था पहले चरण की तरह ही की गई है। सहज और सुगम मतदान के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हैं।

247.57 करोड़ की सामग्री और नगद राशि की जब्ती

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन  ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत  आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक प्रदेश में कुल ₹ 247.57 करोड़ की सामग्री और नगद राशि की जब्ती की गई है ।

VVPAT का उपयोग किया जा रहा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन बताया कि राज्य में 676 फ्लाइंग स्क्वायड व 810 एसएसटी की टीमें काम कर रही हैं। 6 लोकसभा क्षेत्रों में 14,778 BU, 12,828 CU एवं 12,828 VVPAT का उपयोग किया जा रहा है । 

अभी तक 3,918 शिकायतें प्राप्त हुई

अनुपम राजन बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सुविधा ऐप के माध्यम से अब तक 5 हजार प्रकरणों में स्वीकृति दी गई है 8,524 मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी।  सी-विजिल के माध्यम से अभी तक 3,918 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका निराकरण किया जा चुका है।


संबंधित समाचार