
एक शख्स जिसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, 7 मिनट के बाद दोबारा जिंदा हो गया. अब पूरी दुनिया को उसने बताया कि उन 7 मिनटों में उसके साथ क्या हुआ. इसस तरह के अनुभवों को ऑफ्टर लाइफ एक्सपीरियंस या नियर डेथ एक्सपीरियंस भी कहा जाता है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के रहने वाले शिव ग्रेवाल ने बताया कि 9 फरवरी 2013 को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. उस वक्त वह अपनी पत्नी एलिसन के साथ लंच कर रहे थे | पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
शिव ने कहा कि, 'मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे संभावनाओं, विभिन्न जीवन और पुनर्जन्मों का एक पूरा सेट मेरे लिए पेश किया जा रहा हो. मैं वो नहीं चाहता था. मैंने साफ कह दिया था कि मैं अपने शरीर में वापस लौटना चाहता हूं, अपने वक्त में, अपनी पत्नी के पास और जीना चाहता हूं.' बाद में एंबुलेंस उनके घर पहुंची और डॉक्टर उनके दिल की धड़कनों को दोबारा शुरू करने में कामियाब रहे.