
#watch video: इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया में अपना रॉब जमाने और रील बनाकर फेमस होने का जुनून इस कदर सवार है कि सड़कों कों रेसिंग ट्रैक बनाकर स्टंटबाजी कर रहे है. बाइकर्स की ख़तरनाक स्टंटबाजी से लोग सड़क पर चलने से भी डर रहे हैं. देखिए इस रिपोर्ट में राजधानी रायपुर के खतरनाक स्टंटबाज.
राजधानी के मुख्य सड़क मार्ग और वीआईपी इलाकों की सड़कों पर बाइकर्स रेसिंग और बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. तस्वीरों में दिख रहा है नज़ारा किसी रेसिंग ट्रैक का नहीं है बल्कि राजधानी की मुख्य सड़क मार्गों का है जहां पर एक बाइक पर छह लोग सवार हो रहे हैं तो कहीं बाइकर्स तेज रफ्तार में वाहन चलाते और बाइक को एक चक्के पर चलते दिखाई दे रहे हैं. बाइकर्स खुद की जान के साथ आम लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. बड़ी बात ये है की विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शहर भर में चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं और पुलिस के अधिकारी चेकिंग कर रही हैं. लेकिन बाइकर्स में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.