होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP LS Election 2024 : एमपी में 6 सीटों पर मतदान जारी ,जानें दोपहर 03 बजे तक की स्थिति

MP LS Election 2024 : एमपी में 6 सीटों पर मतदान जारी ,जानें दोपहर 03 बजे तक की स्थिति

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान हो रहा है। मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जा रहें है। मध्य प्रदेश में दोपहर 03 बजे तक 46.50 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये 6 सीटें होशंगाबाद, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, रीवा और सतना हैं।  

दमोह लोकसभा 45.69 प्रतिशत मतदान हुआ

देवरी, रहली, बंडा, बड़ा मलहरा, पथरिया, दमोह, जबेरा एवं हटा सीटें आती है। जिसमें से देवरी 42.11 में प्रतिशत मतदान हुआ। रहली में 38.38 प्रतिशत मतदान हुआ। बंडा में 47.97 प्रतिशत मतदान हुआ। बड़ा मलहरा 48.18 में प्रतिशत मतदान हुआ। पथरिया में 47.87 प्रतिशत मतदान हुआ। दमोह में 44.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जबेरा में 46.89 प्रतिशत मतदान हुआ एवं हटा में 49.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

होशंगाबाद लोकसभा 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ

गाडरवारा , होशंगाबाद,नरसिंहपुर,पिपरिया,सिवनी मालवा,सोहागपुर, तेंदूखेड़ा,उदयपूरा में मतदान हो रहा है

गाडरवारा में 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ। होशंगाबाद में 48.80 प्रतिशत मतदान हुआ। नरसिंहपुर में 54.03 प्रतिशत मतदान हुआ ,पिपरिया में 61.00 प्रतिशत मतदान हुआ। सिवनी मालवा में 62.58 प्रतिशत  मतदान हुआ ।सोहागपुर में 56.94 प्रतिशत मतदान हुआ, तेंदूखेड़ा में 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ ,उदयपूरा में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

खजुराहो लोकसभा 43.89 प्रतिशत मतदान हुआ

खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़,चंदला,गन्नौर,पन्ना,पवई,राजनगर में मतदान हो रहा है। 
मुड़वारा में 43.06 प्रतिशत मतदान हुआ। बहोरीबंद 44.62 प्रतिशत मतदान हुआ।  विजयराघवगढ़ में 43.15 प्रतिशत  मतदान हुआ। चंदला में 39.06 प्रतिशत मतदान हुआ। गन्नौर में 47.36 प्रतिशत मतदान हुआ। पन्ना में 42.95 मतदान हुआ। पवई में 46.50 प्रतिशत मतदान हुआ। राजनगर में 44.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

रीवा लोकसभा 37.55 प्रतिशत मतदान हुआ

रीवा लोकसभा की बात करें तो सिरमौर, सेमरिया ,त्योंथर,     मऊगंज, रीवा, देवतालाब, मनगवां गढ़ में मतदान हो रहा है।

सिरमौर  मे 35.57 प्रतिशत मतदान हुआ। सेमरिया में 42.53 प्रतिशत मतदान हुआ। त्योंथर में  35.02 प्रतिशत मतदान हुआ। मऊगंज में 35.48 प्रतिशत मतदान हुआ। रीवा में 42.44 प्रतिशत मतदान हुआ। देवतालाब में 33.67 प्रतिशत मतदान हुआ। मनगवांगढ़ 36.64 में मतदान हुआ।

सतना लोकसभा 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ

सतना लोकसभा की बात करें तो चित्रकूट, रायगांव, नागोद, मैहर,अमरपाटन,सतना,रामपुरबघेलन में मतदान हो रहा है। 

चित्रकूट में 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ। रायगांव में 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ। नागोद में 50.55 प्रतिशत मतदान हुआ। मैहर में 49.21 प्रतिशत मतदान हुआ। अमरपाटन में 47.02 प्रतिशत मतदान हुआ। सतना में 47.18 प्रतिशत मतदान हुआ। रामपुरबघेलन में 47.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

टीकमगढ़ लोकसभा 49.84  प्रतिशत मतदान हुआ

टीकमगढ़ लोकसभा में बिजावर, छतरपुर, जतारा  खरगापुर महाराजपुर निवाड़ी पृथ्वीपुर टीकमगढ़ में मतदान हो रहा है।

बिजावर में मतदान 48.75 प्रतिशत मतदान हुआ। छतरपुर में 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जतारा में 50.21 प्रतिशत मतदान हुआ। खरगापुर में 49.11 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराजपुर में 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ। निवाड़ी में 49.73 प्रतिशत मतदान हुआ। पृथ्वीपुर में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ। टीकमगढ़ 52.33 प्रतिशत मतदान हुआ।


संबंधित समाचार