होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

victim of theft : चोरी की घटना का जाँच-पड़ताल कर वापस लौट रहे टीआई को ट्रेन में चोरों ने बनाया निशाना, सारनाथ एक्सप्रेस में हुई घटना

victim of theft : चोरी की घटना का जाँच-पड़ताल कर वापस लौट रहे टीआई को ट्रेन में चोरों ने बनाया निशाना, सारनाथ एक्सप्रेस में हुई घटना

victim of theft :   सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना की जाँच- पड़ताल कर उत्तरप्रदेश से वापस लौट रहे टीआई को चोरों ने अपना शिकार बना लिया है। चोरों ने उनका पिस्टल, कारतूस और वर्दी चुरा ले गए है घटना के वक्त टीआई के सात्त दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

READ MORE :  में पहुंचे अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का मनाए 70 वां जन्मदिन

सूत्रों के मुताबिक  ओडिशा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरसीपाथी निवासी शरूबाबू छत्रिया (46) पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती संबलपुर थाने में है। उन्होंने शिकायत की है, वे दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और मिनकेतन घरुआ के साथ लखीमपुर खीरी गए थे। 28 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से वे दोनों लौट रहे थे। टीआई और आरक्षक ट्रेन के एसी कोच बी-2 में सवार थे। उन्हें 66 नंबर की सीट अलॉट हुआ था। प्रयागराज से बिलासपुर तक उनकी टिकट थी।

READ MORE : उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, SC पहुंचे बाहुबली बोले हमें यूपी पुलिस के हवाले ना किया जाए

रात करीब 10.30 बजे उन्होंने खाना खाया और सीट के नीचे बैग में वर्दी, टोपी, 9 एमएम पिस्टल और 14 राउंड कारतूस को डिब्बे को रखा। पिस्टल में 10 राउंड कारतूस लोड था। रात में सभी सो गए। सुबह 5.30 बजे उनकी नींद खुली तो बैग गायब मिला। तब ट्रेन पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने वाली थी। शिकायत के अनुसार उनका बैग अनूपपुर-जैतहरी स्टेशन के बीच ही चोरी हुई है। क्योंकि, इस दौरान काफी रात हो गई थी और उनके साथ ही दोनों पुलिसकर्मी गहरी नींद में थे।

Watch Latest News Video: 

 


संबंधित समाचार