होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आज प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दर्शन पर, 20 मिनट गर्भ गृह में पूजा के पश्चात परिसर का मुआयना भी किए 

आज प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दर्शन पर, 20 मिनट गर्भ गृह में पूजा के पश्चात परिसर का मुआयना भी किए 

KEDARNATH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार यानि 21 अक्टूबर को केदारनाथ के दर्शन करने पहुचें हैं वहां वो करीब गर्भ गृह के 20 मिनट दर्शन किये पूजा पाठ किए तत्पश्चात बहार निकलकर परिषर का मुआयना भी लिए. यह उनका छठी बार केदारनाथ दर्शन है केदारनाथ के दर्शन के लिए मोदी एक खास पोशाक में नजर आए वहां वो चोला-डोरा पहने और सर पर हिमाचली टोपी लगाए हुए नजर आए. चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से से बनाई और प्रधानमंत्री को गिफ्ट की।

यह भी पढ़ें: घर बैठे GOOGLE PAY APP से 500 से 2000 रुपये कमाएं, जानिये आसान तरीका

बाबा के दर्शन के बाद नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करने पहुंचे। 12 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की यह प्रतिमा 28 टन वजनी है। इसे मैसूर से चुने गए ग्रेनाइट पत्थरों से बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर सरकार खिलाएगी सस्ती थाली, दालों का रेट 8 रुपए प्रति किलो घटा, प्याज भी हुआ सस्ता

केदारनाथ में  3400 करोड़ का शिलान्यास करेंगे: 
नरेंद्र मोदी केदारनाथ दर्शन के बाद 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहां वो 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। रोपवे बनने के बाद यह यात्रा 30 मिनट में यात्रा पूरी हो जाएगी ।
बता दें केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्तूबर वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल के लिए खून बेचने निकली 17 साल की छात्रा, जिंदा मां-बाप को मरा बताया,अस्पताल प्रबंधक ने NGO को सौंपा


संबंधित समाचार