कादिर, पन्ना : सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाने की चाहत एक युवक को भारी पड़ गई। अवैध कट्टा लहराकर रील बनाना पन्ना जिले के युवक के लिए जेल जाने का कारण बन गया। पुलिस ने आरोपी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर डाली थी रील
मामला पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले रिंकू यादव ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की थी, जिसमें वह अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहा था। रील वायरल होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई शुरू की।
व्यूज की चाहत, पहुंच गए जेल
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, युवक ने केवल सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए यह रील बनाई थी, लेकिन उसकी यह हरकत कानून के दायरे में अपराध साबित हुई।
रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज
देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने आरोपी रिंकू यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।