नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 15 साल के लंबे करियर के बाद अब अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है.मौजूदा एशेज सीरीज में ख्वाजा आखिरी बार सिडनी मैदान पर टेस्ट खेलने उतरेंगे. दरअसल सिडनी टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को उस्मान ख्वाजा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है, इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2026 में रिटायरमेंट लेने वाले ख्वाजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
साल 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद टीम के लिए वह तीनों फॉर्मेट में खेले लग गए, हालांकि इसके बाद वह सबसे ज्यादा प्रभावी टेस्ट क्रिकेट में रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ने दिग्गजों से भरे ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर खुद को जिस तरह से स्थापित किया वो काबिलेतारीफ है. लेकिन ख्वाजा कभी भी टीम में लगातार मैच नहीं खेलते थे, इन सब के बाद भी उन्हें टीम से जब-जब ड्रॉप किया गया तब घरेलू स्तर पर उन्होंने शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं को अपनी वापसी के लिए कई बार मजबूर भी किया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले इतने मैच:
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में लगभग 40 वनडे, 9 टी20 इंटरनेशनल और 87 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए हैं. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में उस्मान ख्वाजा ने 28 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर लाल गेंद क्रिकेट में 232 रनों का है. इसके साथ ही वनडे में ख्वाजा ने 2 शतक और 12 अर्धशतकीय पारी खेली, और वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 1554 रन बनाए. हालांकि टी20 क्रिकेट की बात करें तो 241 रन उनके नाम दर्ज है.