होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारतीय टीम में होगी मोहम्मद शमी की वापसी: खेले सकते हैं 2027 वर्ल्ड कप... 

भारतीय टीम में होगी मोहम्मद शमी की वापसी: खेले सकते हैं 2027 वर्ल्ड कप... 

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी नाम इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो 35 की उम्र में भी ना सिर्फ जब ज्यादातर तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिस उम्र कुछ गेंदबाज़ अपने करियर के आखिरी पड़ाव की बात करते हैं, शमी इस मामले ठीक  उलट सोच रहे हैं। वह सिर्फ वापसी नहीं, बल्कि टीम इंडिया में 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक अहम हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं। शमी की फिटनेस और उम्र को लेकर कुछ महीने पहले तक सवाल उठ रहे थे लेकिन अब पूरी तस्वीर ही बदल गई है। सूत्रों के मुताबिक शमी को बीसीसीआई ना सिर्फ देख नहीं रहा, बल्कि  उन्हें 2027 वर्ल्ड कप की लॉन्ग टर्म प्लानिंग में शामिल करने पर काम कर रही है।

भारतीय टीम में होगी शमी की वापसी:

पिछली बार मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शमी भारत के लिए खेले थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबको याद दिलाया था कि वह अब भी भारत के संयुक्त सबसे सफल और खतरनाक गेंदबाज़ हैं । इसके बाद चोट से उबरने और वर्कलोड मैनेजमेंट की प्रक्रिया के चलते वह टीम से बाहर  हो गए थे, लेकिन उनका फॉर्म कभी भी सवालों में नहीं रहा है।

शमी की वापसी के लिए नया प्लान तैयार:

अब शमी की वापसी के लिए नया प्लान तैयार की गई है। जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से पहला बड़ा टेस्ट शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ मानी जा रही है। अगर यहां शमी अपना फिटनेस साबित कर देते हैं, तो खिव्ह  2027 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे और नामीबिया और जोकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल सकते हैं, तब उनका सफर बिल्कुल हकीकत बन सकता है।


संबंधित समाचार