होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कोंडागांव की वंचित विद्यमितान ने सीएम को भेंट की राखी, पत्र लिख कर की अपील

कोंडागांव की वंचित विद्यमितान ने सीएम को भेंट की राखी, पत्र लिख कर की अपील

कोंडागांव। रक्षाबांधन का त्योहार करीब आता जा रहा है। बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी प्रतिबद्धता का संकल्प लेती हैं। वहीं इस मौके पर भाई अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ न कुछ भेंट भी करते हैं। इस राखी में छत्तीसगढ़ विद्या मितान कल्याण संघ की ओर से एक विद्यमितान ने प्रदेश के मुखिया को एक पत्र लिखा है।

आपको बता दें की राज्य के कोंडागांव से वंचित विद्यमितान रेखा मंडल कर ने सीएम भूपेश बघेल से 2500 विद्यमितानों के नियमितीकरण सहित 300 विद्यमितानों कई बहाली की गुहार लगाई है। इस पत्र में विद्यमितान ने राखी भेजते हुए मार्मिक अपील भी की है। पत्र में विद्यमितान ने बताया की गर्भवती होने के दौरान उसे नौकरी से अवकाश की जरूरत पड़ी थी। उसमे प्रसव के बाद अपने बच्चे को खो दिया, वहीं वापस बहाली भी नहीं हो सकी है। विद्यमितान संघ लगातार अपनी मांगों से सरकार को अवगत करा रहा है और राखी के मौके पर एक बार फिर इसपर संज्ञान लेने की अपील की है।


संबंधित समाचार