होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Surajpur Crime News: सूरजपुर जिले में लचर पुलिस व्यवस्था का चोर उठा रहे फायदा, एक ही रात में तीन जगह चोरी को दिया अंजाम

Surajpur Crime News: सूरजपुर जिले में लचर पुलिस व्यवस्था का चोर उठा रहे फायदा, एक ही रात में तीन जगह चोरी को दिया अंजाम

Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरों ने लचर पुलिस व्यवस्था का फायदा उठाते हुए एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी की वारदातें की हैं। चोरी की घटनाएं बेखौफ होकर हो रही हैं और पुलिस प्रशासन की सुस्त रवैये के कारण इन घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है। चोर रोज़ाना दुकानों के ताले तोड़कर और छत की सीट उखाड़कर चोरी कर रहे हैं। इसके चलते पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

शुक्रवार की रात को चोरों ने भटगांव बाजार के चार दुकानों की छत तोड़ी और साथ में सामान और नकदी रकम चोरी की। चोरी की घटनाएं अब क्षेत्र में आम हो गई हैं। इसके परिणामस्वरूप पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। भटगांव न्यू माइनस रोड पर स्थित पप्पू फोटो कॉपी स्टेशनरी दुकान में चोर छत की सीट उखाड़कर अंदर घुस गए और 1200 रुपये चोरी कर लिए। वहीं, आरसीएम पिकअप सेंटर की छत की सीट उखाड़कर दो से तीन हजार रुपये चोरी कर लिए गए।

शुक्रवार (30 जून) रात को अज्ञात चोरों ने संडे मार्केट में स्थित एक स्टेशनरी दुकान और एक फर्नीचर दुकान की सीट उखाड़कर चोरी करने की कोशिश की, लेकिन यह असफल रही। चोरी की चेहरे की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना भटगांव पुलिस को दी। पुलिस की लापरवाही और चौक चौराहों में पुलिस की अनुपस्थिति का फायदा बाहरी चोरों ने भी उठाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां होने वाली चोरी की घटनाओं में बाहरी लोगों का हाथ है। आखिरी दिनों में हुई घटनाओं में इसका उदाहरण देखा जा सकता है।

कोरबा पुलिस ने पटना के चोरों को गिरफ्तार किया था। ये चोर भटगांव क्षेत्र से तीन बाइक चोरी कर चुके थे, लेकिन कोरबा पुलिस ने उन्हें कोरबा में बाइक बेचने की कोशिश के दौरान पकड़ा था। इसके बाद चोरी का खुलासा हो सका था। नागरिकों के मुताबिक, यहां पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बढ़ गए हैं और वे दिन-रात चोरी की घटनाओं को कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस रात में सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए व्यस्त होती है। रात में न तो चौक-चौराहों पर पुलिस की सक्रियता दिखती है और न ही अन्य स्थानों पर पुलिस वाहनों की गश्त होती है। इससे सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। नागरिकों ने जिले के उच्च अधिकारियों से रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.

Read More:कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की लीनिमा साहू को मिली बड़ी सफलता, बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए करेगी प्रवेश

 


संबंधित समाचार