होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

KHANDWA NEWS : दुखद ! खंडवा में तीन मकानों में लगी आग, 50 वर्षीय किसान की जिंदा जलने से मौत, पसरा मातम

KHANDWA NEWS : दुखद ! खंडवा में तीन मकानों में लगी आग, 50 वर्षीय किसान की जिंदा जलने से मौत, पसरा मातम

खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक किसान की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई। किसान अपने घर में सो रहा था। इस दौरान मृतक के घर समेत अन्य दो घरों में आग लगी और देखते ही देखते किसान की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी की लोग समय पर मदद नहीं पहुंचा पाए। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और  फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। 

नर्मदानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सक्तापुर का मामला 

यहाँ पूरा मामला खंडवा जिले के नर्मदानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सक्तापुर का है। जहां मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे दर्दनाक हादसे का शिकार होने के चलते  50 वर्षीय किसान सूरज राठौर की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के वक्त सूरज घर में अकेले सो रहे थे, जबकि अन्य घरों के लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय अचानक एक घर से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि सूरज राठौर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल और उसकी मौत हो गई। जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त सूरज अपने घर पर अकेले सो रहा था। उसकी मां अपनी बेटी के घर इंदौर गई हुई थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नर्मदानगर पुलिस, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 
 


संबंधित समाचार