Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। ग्लोबल संकेतों के सकारात्मक प्रभाव और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के कारण निवेशकों की खरीदारी बढ़ी। आज के सत्र में आईटी, एनर्जी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। जबकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 367 अंकों के उछाल के साथ 66,527 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंकों के उछाल के साथ 19,753 पर बंद हुआ।
आज के ट्रेड में आईटी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया, मेटल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई। मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी तेजी देखी गई। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स ने लाइफटाइम हाई तक पहुंचा। इंडेक्स में 1.03 फीसदी की जोरदार उछाल देखी गई। केवल एफएमसीजी, कंजम्प्शन और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर तेजी के साथ और 7 शेयर गिरकर क्लोज हुए। इसके साथ ही, निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के ट्रेड में एनटीपीसी 4.02 फीसदी, पावर ग्रिड 3 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.28 फीसदी, टाटा स्टील 2.16 फीसदी, टीसीएस 1.96 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ। जबकि बजाज फाइनैंस 1.12 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.09 फीसदी, एचयूएल 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में भी शानदार उछाल देखी गई। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 306.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले कारोबारी सत्र में 304.07 लाख करोड़ रुपये रहा था। इससे निवेशकों की संपत्ति में 2.58 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।