Spain train accident: दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। कॉर्डोबा शहर के पास आदामूज इलाके में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार घायलों में से 30 से ज्यादा की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर चली गई। उसी दौरान मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई। यह हादसा ट्रेन के रवाना होने के महज 10 मिनट बाद हुआ।
ट्रैक की हालत पर उठे सवाल:
रेल नेटवर्क ऑपरेटर के अनुसार जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, वह सीधा और हाल ही में रेनोवेट किया गया था। परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने घटना को “बेहद असामान्य” बताते हुए कहा कि तकनीकी और मानवीय पहलुओं की गहन जांच की जाएगी।
एक महीने तक चल सकती है जांच:
हादसे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। अधिकारियों का कहना है कि जांच प्रक्रिया में कम से कम एक महीने का समय लग सकता है। इस बीच स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि देश “गहरी पीड़ा” से गुजर रहा है।
प्राइवेट और सरकारी ट्रेन की टक्कर:
मलागा-मैड्रिड रूट की ट्रेन का संचालन निजी कंपनी इरियो कर रही थी, जिसमें लगभग 300 यात्री सवार थे। वहीं दूसरी ट्रेन सरकारी कंपनी रेनफे द्वारा संचालित थी, जिसमें करीब 100 यात्री मौजूद थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आई मुश्किलें:
दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त और मुड़े हुए थे। कॉर्डोबा के फायर चीफ फ्रांसिस्को कार्मोना ने बताया कि कई मामलों में घायलों तक पहुंचने के लिए शवों को हटाना पड़ा, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
रेल सेवाएं निलंबित, सहायता केंद्र शुरू:
हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। रेड क्रॉस ने मौके पर आपात सहायता और पीड़ित परिवारों के लिए काउंसलिंग सेवाएं शुरू कर दी हैं। सरकार ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और सहायता केंद्र भी स्थापित किए हैं।