
social media: सोशल पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बजन के दौरान पैसों की बरसात की जा रही है. पैसे इतने ज्यादा की पुरे स्टेज में पैसों की परत बिछ गई. यह वायरल वीडियो गुजरात के वलसाड का है. जहाँ वलसाड अग्निवीर गौ सेवा दल द्वारा भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस दौरान गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी पर बेशुमार पैसों की बरसात की जा रही है. यह वीडियो एएनआई द्वारा ट्वीट किया गया है.