होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

SHRADDHA MURDER CASE : पुलिस को मिले हत्यारे आफ़ताब के घर खून के धब्बे, सैंपल भेजा गया डीएनए जाँच के लिए

SHRADDHA MURDER CASE : पुलिस को मिले हत्यारे आफ़ताब के घर खून के धब्बे, सैंपल भेजा गया डीएनए जाँच के लिए

NEW DELHI : नयी दिल्ली में आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा को मौत के घाट उतर दिया था। आफताब और श्रद्धा लिव इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे।इस हत्याकांड में पुलिस को श्रद्धा के लिव इन पार्टनर के घर में उसके किचन में खून के धब्बे मिले हैं।

READ MORE :" AICC ने की आधिकारिक घोषणा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को मिला टिकट

आफ़ताब के घर से मिले खून के सैंपल को पुलिस ने जाँच के लिए भेजा हैं। इससे पहले पुलिस को जाँच के दौरान शरीर के 13 अंग भी मिले थे। जिसकी पुष्टि के लिए डीएनए जाँच होनी हैं। पुलिस इस डीएनए जाँच के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इस दौरान वह शॉवर चालू रखता था, ताकि बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है आफताब ने फ्रिज को कैमिकल से साफ किया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

READ MORE : 1966 के बाद हर वर्ष 16 नवम्बर को मनाया जाता हैं रास्ट्रीय प्रेस दिवस


संबंधित समाचार