RJD chief Lalu Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज 11 फरवरी को इलाज के बाद आज भारत लौटेंगे. वो किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर में थे. पिछले साल दिसम्बर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. जिसके लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) आगे आई थी.
मैंने बेटी का फर्ज अदा किया अब आप...
पिता (Lalu Prasad Yadav) के सिंगापूर से भारत लौटने पर बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर साझा कर भावुक भरा शब्द लिखा है. आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. "यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ...अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.
READ MORE: ED की बड़ी कार्रवाई, सांसद का बेटा गिरफ्तार
Latest News Video देखें: