Rhea Chakraborty MTV Roadies 19 : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अब एमटीवी रोडीज 19 में जगह मिल गया है। रिया को नेहा धूपिया जी जगह रिप्लेस किया गया है। इससे रोडीज को फायदा मिल सकता है लोग रिया के अतीत को जानने के लिए शो को देखना पसंद करेंगे।
READ MORE : बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, हमलावरों ने रैली में स्मोक बम से किया गया धमाका
रिया चक्रवर्ती की वापसी होने की खबर से बॉलीवुड गलियारों में तमाम तरह की खबरें सामने आ रही है। मिले ख़बरों की माने तो ट्रेड एक्सपर्ट्स का समझना है की रिया का जो अतीत रहा है, उससे शो को काफी फायदा मिल सकता है।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/