होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

RGPV Scam: आरजीपीवी के पूर्व वित्त नियंत्रक ने किया कोर्ट में सरेंडर

RGPV Scam: आरजीपीवी के पूर्व वित्त नियंत्रक ने किया कोर्ट में सरेंडर

भोपाल। आरजीपीवी घोटाले में शामिल आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा ने नाटकीय ढंग से सोमवार को जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 19.48 करोड़ रुपए निजी बैंक खातों में डालने के मामले में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश आरपी मिश्रा की अदालत में उपस्थित होकर सरेंडर कर दिया। प्रकरण पंजीबद्ध होते ही ऋषिकेश वर्मा और उनकी पत्नी फरार हो गए थे। 

पुलिस ने उनकी पत्नी को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जिला अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था। अदालत की सूचना पर गांधी नगर पुलिस ने अदालत  पहुंचकर आरोपी की प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उससे पूछताछ करने के लिए 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर दिए जाने की मांग की थी। विशेष न्यायाधीश ने पुलिस की ओर से पेश हुए जिला लोक अभियोजक पीएनएस राजपूत की दलीलें स्वीकार कर आरोपी ऋषिकेश वर्मा को 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर गांधी नगर पुलिस के सुपुर्द करने के आदेश दिए। वहीं अदालत ने ऋषिकेश वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा की जमानत याचिका को मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण निरस्त कर दिया।


संबंधित समाचार