होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, चली सर्द हवाएं

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, चली सर्द हवाएं

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में सर्दी ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में शीतल हवाओं के चलते तापमान तेजी से गिरा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सीहोर और शाजापुर समेत कई इलाकों में रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अगले तीन दिनों तक शीतलहर का औपचारिक अलर्ट नहीं है, लेकिन ठंड से राहत मिलने के आसार भी कम हैं। बीती रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

कहां ​कितना तापमान?

इंदौर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा, जो पचमढ़ी के बराबर दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में पारा 6.5 डिग्री तक गिर गया। वहीं ग्वालियर में 9.1 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री और जबलपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजगढ़ में 5.2 डिग्री, नौगांव में 6.4 डिग्री, उमरिया में 6.6 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, मलाजखंड में 7.2 डिग्री और मंडला में 7.6 डिग्री तापमान रहा। रायसेन, शिवपुरी और नरसिंहपुर में पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा बैतूल में 8.5 डिग्री, छिंदवाड़ा और खजुराहो में 9 डिग्री, सतना में 9.1 डिग्री, टीकमगढ़ और रतलाम में 9.5 डिग्री, दमोह में 9.8 डिग्री और दतिया में 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की सलाह

लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अलाव, गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि सुबह और रात के समय विशेष सतर्कता बरतें, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के उपाय करें।


संबंधित समाचार