होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राजनादगांव लोकसभा : एफएसटी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,  पैसा बांटने लाये कांग्रेस पार्टी की रकम जप्त

राजनादगांव लोकसभा : एफएसटी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,  पैसा बांटने लाये कांग्रेस पार्टी की रकम जप्त


रिपोर्टर राजा शर्मा, डोंगरगढ़। 
  
डोंगरगढ़। Lok Sabha election : राजनादगांव जिले के लोकसभा सीट पर कल मतदान होना है। लोेकसभा निर्वाचन में कांग्रेस के पक्ष पर वोट डलवाने हेतु वाहन में पैसा परिवहन होने की सूचना पर एफएसटी दल एवम डोंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर शिवाजी होटल के पास पंहूच कर वाहन क्रमांक- सीजी 08- 5712  को रोककर चेक करने पर वाहन में कुल 6 नग लिफाफा पाया गया उक्त लिफाफा में  10000-10000 रूपये भरा हुआ था।

वाहन चालक सोनुराम साहू ग्राम ढाबा , उसके साथ बैठे बिसम्बर ग्राम तिलईरवार , तहसील डोंगरगांव द्वारा उक्त रकम को राजनांदगंव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने हेतु कांग्रेस पार्टी के बुथ कार्यकर्ताओं को बांटने आना बताने पर उक्त रकम को विधिवत बरामद किया गया है। 

इसी क्रम में सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 एचसी 8469 को चेक करने पर वाहन में कुल- 113287/-रू0 मिले। वाहन पर सवार लोकेन्द्र सिंग निवासी नेहरू नगर, थाना सुपेला जिला दुर्ग से पुछताछ करने पर उक्त रकम को राजनांदगंव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में वोंट देने हेतु कांग्रेस पार्टी के बुथ कार्यकर्ताओं को बांटने आना बताने पर उक्त रकम को विधिवत बरामद किया गया है। लोकेन्द्र सिंग द्वारा मेरा पैसा को जप्त किये हो कहकर एफएसटी दल को पैसा वापस करने की धमकी देकर वाद-विवाद करने पर शांति भंग होने व संज्ञेय अपराध की घटित होने की अंदेशापर लोकेन्द्र सिंग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। 

 आशीष कुंजाम एसडीओपी डोंगरगढ़।


संबंधित समाचार