रायपुर: शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शुक्रवार की शाम ‘इंडिया-इंडिया’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत ने रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। लगातार दूसरे महीने अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन के बावजूद शहर में क्रिकेट का जुनून पूरे शबाब पर नजर आया।
60 हजार दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम
मैच के दौरान स्टेडियम में करीब 60 हजार दर्शकों की मौजूदगी रही। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक स्टेडियम पूरी तरह भरा रहा। चारों ओर नीली जर्सी और हाथों में तिरंगा लिए फैंस टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते नजर आए। नज़ारा ऐसा था, मानो पूरा स्टेडियम नीले रंग के समंदर में तब्दील हो गया हो।
सूर्या और ईशान की तूफानी बल्लेबाजी बनी आकर्षण
मैच का मुख्य आकर्षण कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी रही। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 15 ओवर तक मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बारिश होती रही, जिससे दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया।
268 दिन बाद सूर्या का धमाकेदार अर्धशतक
लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली। सूर्या ने 268 दिनों बाद टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ा। अक्टूबर 2024 के बाद यह उनका पहला टी-20 फिफ्टी रहा, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंताओं को काफी हद तक कम कर दिया।
ईशान किशन की आक्रामक पारी
ईशान किशन ने रायपुर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद सूर्या ने भी गियर बदलते हुए चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 122 रन की साझेदारी हुई।
प्रदेशभर से पहुंचे क्रिकेट प्रेमी
मैच देखने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस पहुंचे थे। नागपुर से भी दर्शकों की मौजूदगी रही। स्टेडियम में बॉल पकड़ने और खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें लेने की होड़ लगी रही। हर स्टैंड में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।
हार्दिक–सूर्या के रंग में रंगे फैंस
मैच देखने आए कई युवा अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लुक में नजर आए। किसी ने हार्दिक पांड्या तो किसी ने सूर्यकुमार यादव का अंदाज अपनाया था। बच्चों और युवाओं ने चेहरे पर इंडिया पेंट कराकर टीम के लिए समर्थन जताया। हर बॉल, हर विकेट और हर शॉट पर स्टेडियम तालियों और नारों से गूंजता रहा।
मैच के बाद लगा लंबा जाम
मैच समाप्त होने के बाद स्टेडियम के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। इसका असर टाटीबंध तक दिखाई दिया। करीब 40 हजार से अधिक वाहनों के एक साथ बाहर निकलने के कारण देर रात तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।