रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी मीडिया जगत में रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 को लेकर आज खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रक्रिया के तहत आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
6 अलग-अलग पैनल मैदान में:
इस बार का चुनाव बेहद रोचक और मुकाबले से भरा हुआ माना जा रहा है, क्योंकि 6 अलग-अलग पैनल मैदान में हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनावी मैदान में संगवारी, संकल्प, प्रतिष्ठा, क्रांतिकारी, परिवर्तन और सर्व एकता पैनल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं।
37 उम्मीदवार, 6 अहम पद:
इस चुनाव में कुल 37 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के जरिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और दो सहसचिव पदों का चयन किया जाएगा।
देर शाम आएंगे नतीजे:
मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संचालन के लिए प्रेस क्लब प्रशासन की ओर से प्रेस क्लब परिसर के बाहर टेंट और पंडाल लगाए गए हैं, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो। मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। रायपुर प्रेस क्लब चुनाव को मीडिया जगत का अहम चुनाव माना जाता है। ऐसे में आज के नतीजे यह तय करेंगे कि अगले कार्यकाल में पत्रकार हितों की कमान किसके हाथों में होगी।