होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : चिलचिलाती धूप में आस्था का प्रमाण, दंडवत् होकर मां बलखंडन को प्रणाम

MP News : चिलचिलाती धूप में आस्था का प्रमाण, दंडवत् होकर मां बलखंडन को प्रणाम

दमोह। आस्था के आगे बड़े से बड़े कारण नहीं चलते। धूप अपने असर को दिखाते हुए 40 के पास पारा ले आई है। इसके कारण लोग अपने घरों और ठंडक से दूर जाने को राजी नहीं हैं। वहीं अनूठी आस्था का प्रमाण आज देखने को मिला है। दमोह की मां बलखंडन के दरबार में जाने के लिए कई लोग जिन्होंने मन्नत मांगी थी। वे रास्ते में करीब डेढ़ किलोमीटर मां को दंडवत् करते हुए मंदिर में पहुंचे हैं। इस चिलचिलाती धूप में अर्धनग्न होकर गर्म तवे सी ससड़क पर दंडवत् करना अपने आप में आस्था की एक बड़ी निशानी है। 

सैकड़ों सालों से निभाई जा रही परंपरा 
 
रामनवमी वैसे तो पूरे प्रदेश में अलग-अलग तरह से मनाई जाती है, लेकिन दमोह में इसका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। इस दिन श्रद्धा का एक खास रूप दमोह में देखने को मिलता है। तेजगढ़ के दसोंदी ग्राम में विराजी मां बलखंडन माता के मंदिर में इस दिन आने वाले लोगों में कई लोग ऐसे आते हैं जो मां से मन्नत मांग चुके हैं। अपनी मन्नत पूरी होने पर लोग यहां मां को दंडवत करते हुए आते हैं । आज यही आस्था का नजारा दमोह में देखने को मिला। मां बलखंडन के दरबार तक आने के लिए कई लोग करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से अर्धनग्न होकर मां को दंडवत् करते हुए आए। इस मंदिर में आकर लोग मन्नत मांगते हैं। इसके बाद जब मन्नत पूरी हो जाए तो लोग यहां मां को दंडवत् करते हुए मंदिर में आते हैं। मुस्लिम समुदाय से घिरे इस इलाके में मां के दरबार में ये परंपरा सैकड़ों सालों से इसी प्रकार निभाई जा रही है। इसी कारण आज भी लोग यहां अपनी मन्नत पूरी होने पर मां को धन्यवाद देने पहुंचे थे। 


 


संबंधित समाचार