होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PRESS CLUB SEAL : जिला प्रशासन ने पत्रकार भवन को कराया था सील, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुलवाने दिया आदेश

PRESS CLUB SEAL : जिला प्रशासन ने पत्रकार भवन को कराया था सील, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुलवाने दिया आदेश

रायपुर। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस)  की ओर से संचालित मनेन्द्रगढ़ चैनपुर के पत्रकार भवन को जिला प्रशासन द्वारा बगैर पूर्व सूचना के पत्रकार भवन को सील कर दिया था । मामले में छग पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) रीना बाबा साहब कंगाले से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी गई साथ ही पत्रकार भवन खुलवाने की मांग की गई थी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लेकर मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर राहुल वेंकटेश को पत्रकार भवन जल्द खुलवाने का निर्देश दिया गया । इसके लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीईओ और जिला प्रशासन का आभार जताया है । 

कलेक्टर ने कहा की प्रेस क्लब के भवन पर राजनीतिक गतिविधि संचालित होने की शिकायत के बाद राजनीतिक संगठन की ओर से यह कार्रवाई की गई थी । इस पर प्रेस क्लब ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की भवन में प्रेसक्लब और पत्रकारिता से जुड़े कार्य ही संचालित होते हैं । यह सिर्फ राजनीतिक प्रेरणा के उद्देश्य से सील किया गया था । इस दौरान बीएसपीएस के प्रदेश महासचिव गंगेश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्याक्ष सुखनंदन बंजारे, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष महानंद, पत्रकार मोहन तिवारी, रायपुर जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, जिला समन्वयक तजिन नाज, चित्रा पटेल, प्रदीप नामदेव, प्रेम निर्मलकर, बलराम पटेल, गणेश राम निषाद, छननू लाल सिन्हार, मनोज मा‍निकपुरी सहित प्रदेश और जिला पदाधिकारी मौजूद थे.


संबंधित समाचार