होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छग में मंगलसूत्र पर गरमाई सियासत: अरुण साव के बयान पर दीपक बैज का पलटवार, बोले- 'केंद्र सरकार जनता के हक पर डाका डाल रही'

छग में मंगलसूत्र पर गरमाई सियासत: अरुण साव के बयान पर दीपक बैज का पलटवार, बोले- 'केंद्र सरकार जनता के हक पर डाका डाल रही'

छग में मंगलसूत्र पर गरमाई सियासत:  उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर भी है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर जमकर सियासत चल रही है. छत्तीसगढ़ में मंगलसूत्र पर सियासत गरमाई हुई है. इस मामले में अरुण साव का बयान सामने आया था जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा था कि "मोदीजी ने जो बातें कही वह कांग्रेस के घोषणापत्र से सामने आई, कांग्रेस का चाल और चरित्र दुनिया के सामने आ गया है. जैसे अंग्रेज फुट डालकर राज करने का काम करते थे.वैसे ही कांग्रेस भय दिखाओ, भ्रम फैलाओ का काम करती है. अब इस मामले में डिप्टी CM अरुण साव के बयान पर दीपक बैज का पलटवार समाने आया है. 

छग में मंगलसूत्र पर गरमाई सियासत:  दीपक बैज ने कहा कि देश की माता बहनों की चिंता कांग्रेस पार्टी ने की. आज भी केंद्र सरकार जनता के हक पर डाका डाल रही है. कांग्रेस ने माताओं बहनों का मंगलसूत्र बचाने का काम किया. युद्ध की स्थिति में इंदिरा गांधी ने अपने गहने सेना को दान दिए. यह घटना शायद भाजपा को याद नहीं है. BJP जिन शब्दों का प्रयोग कर रही, लोकतंत्र में उसकी जगह नहीं


PM के नक्सलवाद खात्मे की गारंटी पर छग में सियासत:
छग में मंगलसूत्र पर गरमाई सियासत:
 PCC चीफ दीपक बैज ने नक्सलवाद को लेकर का बयान दिया है उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद को लेकर BJP सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज है. अमित शाह कुछ कहते हैं, JP नड्डा कुछ और कहते हैं.अब नक्सलवाद पर PM दो साल की गारंटी दे रहे हैं.जनता को यह गुमराह करने वाला बयान है. 
 


संबंधित समाचार