होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News: PM मोदी का भव्य रोड शो, प्रत्याशी के हित में करेंगे जनसभा, भोपाल के इन इलाकों में रूट किये गए डायवर्ट

MP News: PM मोदी का भव्य रोड शो, प्रत्याशी के हित में करेंगे जनसभा, भोपाल के इन इलाकों में रूट किये गए डायवर्ट

भोपाल :लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातरा प्रदेश के हर जिले का दौरा कर जनता से पार्टी के हित में मतदान की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर है। जहां पर वो जनसभा कर मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए आज राजधानी भोपाल के कई मुख्य मार्गों के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके. अगर आज आप भोपाल शहर के इन हिस्सों में अपनी गाड़ी लेकर जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस खबर पर जरूर ध्यान दें.

क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे तक रहेगा बंद 

बता दें कि पीएम मोदी आज भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7.20 बजे से शुरू होकर 8.20 बजे समाप्त होगा। इसके लिए रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे। लोगों की आवाजाही के वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।

इन मार्गों पर यातायात रहेगा परिवर्तित

माता मंदिर से रोशनपुरा और रोशनपुरा से लिली टाकिज चौराहा जाने वाले वाहनों को माता मंदिर से गीतांजलि चैराहा होते हुए डिपो चौराहा से स्मार्टसिटी रोड होते हुए पॉलीटेक्निक चैराहे पर आना—जाना होगा। इसके अलावा न्यू मार्केट के रंगमहल टॉकीज से लिली टॉकीज आने—जाने वाले वाहन रंगमहल से पलास तिराहा, केएल प्रधान, मछली घर, खटला पुरा, पीएचक्यू से लिली टाकिज की ओर जा सकेंगे। रंगमहल चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें माता मंदिर लिंक रोड नंबर02 से होते हुए अर्जुन नगर (परशुराम चौराहा) 1250 चैराहा से बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने स्थान तक जा सकेगी।

माता मंदिर तक प्रतिबंधित रहेगा आगमन 

सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी वीआईपी रोड पॉलीटेक्निक से गांधी पार्क, माता मंदिर रंगमहल से भारत टॉकिज हमीदिया रेाड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जबकि सभी अनुमति प्राप्तमाल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले रास्तों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रंगमहल से कन्ट्रोल रूम तिराहा तक तथा रोशनपुरा तिराहे से माता मंदिर तक प्रतिबंधित रहेगा।


संबंधित समाचार