होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

JAPAN NEWS : भारत और जापान में बदलाव की गति, रायसीना राउंडटेबल सम्मेलन में जयशंकर

JAPAN NEWS : भारत और जापान में बदलाव की गति, रायसीना राउंडटेबल सम्मेलन में जयशंकर

जापान। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Minister Jay Shakar) टोक्यो (Tokyo) में ओआरएफ (ORF) द्वारा रायसीना राउंडटेबल सम्मेलन (Program) में शामिल हुए। इस सम्मेलन को संबोधित करते जापान और भारत (India) में बदलाव की गति की बात अंर्तराष्ट्रीय मंच पर रखी। 

भारत में बनाये जा रहे हवाई अड्डों की बात करते हुए मोदी सरकार की सराहना की। टोक्यो में ओआरएफ द्वारा रायसीना राउंडटेबल सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जापान आज भारत में बदलाव की गति की सराहना करे। जय शंकर ने कहा कि यह वो देश है जो आज हर रोज 28 किलोमीटर के हाईवे बना रहा है, जो हर साल 8 नए हवाई अड्डे बना रहा है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन हमें और अधिक प्रभावी और विश्वसनीय साझेदार बनाता है।
 


संबंधित समाचार