राजीव मिश्रा, दतिया : दतिया में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में लंबे समय से चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर डिजिटल माध्यम से संचालित हो रहे सट्टे के काले कारोबार पर करारा प्रहार किया है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल के कमरों से तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जो मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग कर रहे थे। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, साथ ही बड़ी संख्या में बैंक खातों की पासबुक और सट्टा बुकिंग से संबंधित सामग्री बरामद हुई है।
डिजिटल नेटवर्क के जरिए चल रहा था सट्टा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सट्टा नेटवर्क चला रहा था। कई बैंक खातों और ऑनलाइन माध्यमों से पैसों का लेन-देन किया जा रहा था, जिससे सट्टे का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 सटोरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है, ताकि पूरे सट्टा नेटवर्क, उसके संचालन और आर्थिक लेन-देन की कड़ियों का खुलासा किया जा सके। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जांच में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।