जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त हड़कप मच गया। जब एक निर्माणाधीन आइकानिक ब्रिज से अचानक 3 मजदूर गिर गए। जिसमे से एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर शाम की है। जिसकी जानकारी पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव में हुआ हादसा
ये हादसा न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव में हुआ है। जहां पिलर की सेंट्रिंग गिरने से शेख नैरुद्दीन नाम के मजदूर की मौत हो गई है। मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला था। जो मध्य प्रदेश काम के सिलसिले में आया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
सेंट्रिंग लगाने का काम कर रहे थे मजदूर
इधर, हादसे को लेकर सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि, रिंग रोड के निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजूदर की मौत हो गई। जिसकी पहचान शेख नैरुद्दीन के रूप में हुई है। तो वही राहिल और राजेश्वर नाम के मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के समय 22 मजदूर सेंट्रिंग लगाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है मामले में आगे की जांच जारी हैं।
हादसे में शिब्बू सोनकर (24) की हुई मौत
दूसरी घटना उमरिया की है। जहां सड़क हादसे का शकर होने के चलते 24 साल के शिब्बू सोनकर की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। हादसा पाली थाना क्षेत्र के गजरा नाला के समीप टर्निंग पर कटिंग न काट पाने से हुआ। जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
गंजरा नाला बाईपास पर पिकअप वाहन पलटा
दरसअल, कुछ लोग पिकअप वाहन में सवार होकर कही जा रहे थे। इस दौरान गजरा नाला के समीप टर्निंग पर कटिंग न काट पाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गंजरा नाला बाईपास पर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में शिब्बू सोनकर (24) की मौत हो गई। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।