होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Odisha Train Accident: बालासोर में अब मलबा हटाने में जुटे 1 हजार मजदूर, 90 ट्रेनें रद्द-46 का रूट चेंज

Odisha Train Accident: बालासोर में अब मलबा हटाने में जुटे 1 हजार मजदूर, 90 ट्रेनें रद्द-46 का रूट चेंज

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में तीन ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से 288 लोगों की जान गई है इस घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद अब आज 04 जून से मलबा हटाने और पटरियां बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. अब तक हावड़ा-चेन्नई रूट की 90 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं वहीं 46 का रूट बदला गया है. 

मलबा हटाने के लिए जुटे 1 हजार मजदूर: 

एक तरफ जहां रेल पटरियां बिछाने का काम हो रहा वहीँ दूसरी तरफ मलबा हटाने का काम भी जारी है.एक हजार से ज्यादा मजदूर मलबे को हटाने में लगे हुए हैं इसका कार्य जोरो से किया जा रहा है 7 पोलकेन मशीन, 5 जेसीबी और 2 बड़ी क्रेन भी मौजूद है। उम्मीद जताई जा रही है कि कल सोमवार 5 जून तक ट्रेन दुरुस्त हो जाये। आज 04 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे.

382 लोगों का इलाज हो रहा:
इस रेल हादसे में कुल 288 लोग जान गवांए हैं और 1175 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था जिनमें से  793 लोगों को छुट्टी दे दी गई है जबकि 382 लोगों का इलाज किया जा रहा है, दो लोगों की हालत भी गंभीर है वहीं और अन्य की तबियत स्थिर बनी हुई है. बता दें दोनों एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकट वाले 2,200 से अधिक यात्री सवार थे. 

 

read more : मिथुन, कन्या और तुला राशि के जातकों को रखना होगा स्वास्थ्य पर ध्यान बिगड़ सकती है तबियत, जानिए और क्या कहता है आज आप का सितारा


संबंधित समाचार