
Oath taking ceremony : नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीट पर वोटिंग हुई थी। 2 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित हुए। जिसके बाद आज PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होना है मेघालय में कॉनराड संगमा सुबह 11 बजे फिर CM पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
RAED MORE : मनीष सिसोदिया को लगा बड़ा झटका, 20 मार्च तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में...
वहीं, नगालैंड में नेफ्यू रियो दोपहर 1:45 बजे पांचवे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। मेघालय में NPP, UDP, BJP और HSPDP गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कॉनराड संगमा फिर CM पद की शपथ लेंगे, उन्होंने राज्यपाल को 32 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है।
सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री और NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगमा ने कहा कि नए गठबंधन को 'मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस 2.0' कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य की कैबिनेट में NPP को 8 सीटें, UDP को 2 सीटें और एक-एक सीट BJP और HSPDP को दी जाएंगी।
Watch Latest News Video: