होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन करने की ये हैं निर्धारित तिथि

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन करने की ये हैं निर्धारित तिथि

लोरमी (मुंगेली)। अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी आदि में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म जमा करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के प्रो. नरेन्द्र सलूजा ने बताया हैं, कि विगत शिक्षा सत्र की भांति इस शिक्षा सत्र में भी राज्य शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं।

आपको बता दें की ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि 5 अगस्त तथा अंतिम तिथि 25 अगस्त तक निर्धारित की गई हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्रावीण्य सूची तथा आरक्षण रोस्टर के अनुसार प्रवेश सूची महाविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। प्रवेश उपरांत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल में जाकर 300 रु का नामांकन शुल्क जमा करना होगा, तभी प्रवेश की प्रक्रिया मान्य होगी।ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र छात्राएं एक से अधिक अर्थात असीमित महाविद्यालय में प्रवेश हेतु पंजीयन कर सकते हैं। अतः राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 25 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म पंजीयन कर जमा कर सकते हैं।


संबंधित समाचार