होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

NO VIP TREATMENT IN AIIMS: अब दिल्ली एम्स में सांसदों को नहीं मिलेंगी खास सुविधाएं

NO VIP TREATMENT IN AIIMS: अब दिल्ली एम्स में सांसदों को नहीं मिलेंगी खास सुविधाएं

DELHI: राजधानी दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों के विरोध के बाद अब सांसदों को अब खास सुविधाएं नहीं मिलेगी, प्रशासन द्वारा VIP TREATMENT के लिए जारी गाइडलाइन को ख़ारिज कर दिया है. Guideline के तहत सांसदों के इलाज और देखभाल के को Ordination के लिए एक नोडल अफसर की भी तैनाती होनी थी। दरअसल, 17 अक्टूबर को AIIMS के डायरेक्टर ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP)  जारी करते हुए सांसदों के लिए खास सुविधाएं और देखभाल के कोऑर्डिनेशन के लिए एक नोडल अफसर की भी तैनाती होनी थी. जिसके विरोध में सारे डॉक्टर्स आ गए, DOCTOR विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ देश VIP कल्चर के खिलाफ लड़ रहा है, दूसरी तरफ सांसदों के इलाज के लिए विशेष नियम बनाए जा रहे हैं। इसे वापिस लिया जाये। जिसके चलते सरे VIP Treatment अब वापस ले लिए गए हैं. 


संबंधित समाचार