होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Railway News : डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के पेंटो से ओएचई लाइन टूटी

MP Railway News : डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के पेंटो से ओएचई लाइन टूटी

भोपाल। प्रयागराज से डॉ. आंबेडकर नगर जा रही प्रयागराज- डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस का रात करीब 1:50 बजे  झांसी मंडल के धौर्रा और जाखलोन रेलवे स्टेशन के बीच देर रात एक इंजन के पेंटो में फंसकर ओएचई वायर टूट गया।  इस वजह से बीना-भोपाल की बीच आने वाली ट्रेनें को आउटर पर रोक दिया गया। इसके चलते भोपाल आने वाली ट्रेनें 5 से लेकर 15 घंटे तक की देरी से पहुंची। ओएचई टूटने से बीना, झांसी की ओर आने जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रेनों के लेट होने से कई यात्रियों की भोपाल व अन्य स्टेशनों से कनेक्टिंग ट्रेन छूट गई। भोपाल स्टेशन पर हजारों यात्री ट्रेन के इंतजार में परेशान होते रहे। 

जानकारी अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तीन बजे के आसपास खजुराहो-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के निकलने के दौरान पेंटो से ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) लाइन का तार टूटने से अप-डाउन की करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस घटना में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें करीब पांच से 15 घंटे तक की लेट भोपाल पहुंची। सुबह आने वाली ट्रेनें दोपहर व शाम के समय भोपाल आई। सुबह करीब नौ बजे रेल यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।  इसके बाद 14116-प्रयागराज - डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस (पीटी) करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से रवाना हो सकी।  

यह गाड़ियां चल रही देरी से
12626 केरल एक्सप्रेस 7:10 घंटे लेट 
12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति 5.00 घंटे 
22130 तुलसी एक्सप्रेस 9:00 घंटे 
12628 कर्नाटक एक्सप्रेस 6: 20 घंटे 
12920 मालवा एक्सप्रेस 10 :40 घंटे 
12184, हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद 5.58 घंटे 
12807 समता एक्स्प्रेस  3:25 घंटे 
12716 सचखंड एक्सप्रेस, 15:30 
11078 झेलम एक्सप्रेस 13:00 
18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4:15 घंटे 

ट्रेनों के लेट होने से भूख-प्यास से यात्री परेशान रहे 

इस घटना के चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, इन दिनों समर सीजन के साथ शादी-विवाह के चलते बड़ी संख्या में लोगों ट्रेनों में सफर कर रहे है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को करनी पड़ी। भूख-प्यास और भीड़ के बीच बच्चे रोते-बिलखते नजर आए।

केरल एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री दीपेश जाट ने बताया कि ट्रेनों को किसी छोटे स्टेशन पर रोकने की वजह से वहां खाने-पीने का सामना नहीं मिल सका। इसके चलते भूख-प्यास से परेशान होना पड़ा। इस वजह से ट्रेन को रोका यह भी कोई बताने को तैयार नहीं थी। ट्रेनों के लेट होने से कई यात्रियों की भोपाल व अन्य स्टेशनों से कनेक्टिंग ट्रेन छूट गई।  

 पुणे से दानापुर के मध्य 24 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सौरभ कटारिया ने बताया कि 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन  24 जून तक  प्रत्येक सोमवार को पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को 12.05 बजे इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर स्टेशन से 6.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन गुरुवार को 01.40 बजे इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा,  इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

एलटीटी-बनारस के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से 01053/01054  लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन  00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।


संबंधित समाचार