होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Board 10th 12th Result 2024 OUT: MP बोर्ड के 10वीं - 12वीं परीक्षा परिणाम हुए जारी, घर बैठे छात्र इस वेबसाइट से चेक करे नतीजे

MP Board 10th 12th Result 2024 OUT: MP बोर्ड के 10वीं - 12वीं परीक्षा परिणाम हुए जारी, घर बैठे छात्र इस वेबसाइट से चेक करे नतीजे

भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल  ने 10वीं - 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था। जो लंबे समय से नतीजे का इंतजार कर रहे थे। इस परीक्षा में दसवी क्लास में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया। उन्होंने 500/495 अंक हासिल कर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही दूसरे नंबर पर रेखा रेबारी ने 500 में से 493 अंक हासिल किए, इसके साथ ही तीसरे नंबर पर इशिता तोमर ने जगह बनाई। 

12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप 

तो वही 12वीं परीक्षा में जयंत यादव ने प्रदेश में टॉप किया। जयंत ने 500 में से 487 अंक हासिल किये। तो वही दूसरे स्थान पर  कुलदीप मेवाड़ा ने जगह बनाई, उन्होंने परीक्षा में  500 में से 486 अंक प्राप्त किये। तीसरे स्थान पर निशा भारती रही जिन्होंने 500 में से 484 अंक हासिल किए। 

मैथ्स - साइंस में इन्होने मारी बाजी 

इसके साथ ही एपी बोर्ड परीक्षा में मैथ्स ग्रुप में रीवा की अंशिका मिश्रा ने किया टॉप। तो वही कॉमर्स ग्रुप में विदिशा की मुस्कान दांगी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बता दें कि एपी बोर्ड परीक्षा में अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक हासिल किये, इसके साथ ही मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक मिले। साइंस ग्रुप में सना अंजुम खान ने किया टॉप ,उन्होंने परीक्षा में 500 में से 487 अंक प्राप्त किये। 

प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने जारी किये नतीजे 

इस परीक्षा के नतीजे प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने जारी किये । इसके साथ ही जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते है।

5 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा 

बता दें कि इस साल 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। 10वीं में 476339 छात्राएं और 515762 छात्र शामिल हुए थे। 
 


संबंधित समाचार